देहरादून। कोविड-19 संक्रमण से उत्पन्न संकट के खिलाफ शासन-प्रशासन सहित तमाम लोग जंग लड़ रहे हैं, प्रतिदिन जरूरतमंदों की सेवा के लिए आगे आ रहे हैं। क्षेत्र में कहीं न कहीं प्रत्येक दिन अनाज वह भोजन की व्यवस्था की जा रही है। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा भी गरीब, असहाय वो दैनिक मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था सुचारू रूप से की जा रही है।
इसी प्रकार मैसर्स अर्शिता एपरैल्स की फाउंडर अनामिका चौहान, एवं मैसर्स नन्दी हिल एसोसिएट्स (एनएचए) के फाउंडर रोहित बालियान के सहयोग से डॉ० डी० सी० पसबोला एवं डॉ० अजय चमोला द्वारा, जिले में नर नारायण सेवा समिति, बालावाला, देहरादून में कपड़े के बने फेस मास्क का निशुल्क वितरण किया।
बता दें कि नर नारायण सेवा समिति बालावाला द्वारा रोज 200-300 पैकेट खाने के रोज वितरित किए जाते हैं। इस अवसर पर अखिलेश उनियाल, फार्मा(आयु०), प्रशांत खरोला, पीयूष डंगवाल, विमल बिष्ट, मुकेश भाई, खेमराज उनियाल, प्रभात सकलानी, विवेक उनियाल आदि उपस्थित रहे।
नर नारायण सेवा समिति संचालकों द्वारा डॉ० डी० सी० पसबोला एवं डॉ० अजय चमोला की इस निस्वार्थ सेवा को नि:सन्देह सराहनीय बताया गया है। जन सामान्य द्वारा भी इस प्रयास की प्रशंसा की गयी।
इसके अलावा ओर भी जनसामान्य को भी यथासंभव नि:शुल्क मास्क उपलब्ध करवाये गये। इसके अलावा देहरादून नगर क्षेत्र के अलावा आस-पास के ग्रामीण इलाकों से भी लगातार नि: शुल्क मास्क के लिए फोन आ रहे हैं। यदि कोई व्यक्ति किसी कारण से आ पाने में असमर्थ है तो उसके निवास पर जाकर मास्क पहुंचा दिया जा रहा है