कूड़ा भरने की सूचना गार्ड देंगे नगर निगम को
ज्यादा जानकारी देते हुए नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया की डस्टबिन कूड़े से भर जाते थे जिसके बाद कूड़ा सड़कों पर बिखरने लगता था जिससे गंदगी के साथ ही यातायात बाधित होना और गंभीर बीमारियाँ होने का खतरा बना रहता था लेकिन अब गार्ड की तैनाती होने के बाद कूड़ा भरने से पहले ही इसकी सूचना निगम को मिल जाएगी और समय रहते डस्टबिनों में से कूड़ा उठवा लिया जाएगा।
अगर नगर निगम देहरादून की ये पहल रंग लाई तो जरुर स्वच्छ दून सुंदर दून का सपना साकार होगा.