Dehradun

देहरादून : झुग्गी-झोपड़ी पर टैक्स लगाने की तैयारी में नगर निगम!

appnu uttarakhand newsदेहरादून : नगर निगम अब ऐसे झुग्गी झोपड़ी पर टैक्स लगाने की बात कर रहा है कि जो ऐसे झुग्गी झोपड़ी वाले हैं जिन्होंने झुग्गी झोपड़ी किराए पर दी हुई है। उन पर अब टैक्स लगाने की बात नगर निगम कर रहा है।

नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि वेरिफिकेशन के नाम पर और राशन के नाम पर जिन लोगों को और परिवार चिन्हित किए गए हैं…ऐसे कई लोग सामने आए हैं जिन्होंने झुग्गी झोपड़ी बना रखी है और आगे किराए पर दे रखी हैं। ऐसी सूची तैयार करके उनसे कमर्शियल टैक्स के सुझाव हमारे कार्यकारिणी के साथियों ने दिया है उस पर अब हम विचार करेंगे।

Back to top button