Dehradunhighlight

देहरादून में एक साथ चार जगह बाढ़ और डूबने की खबर! मचा हड़कंप

बारिश के मौसम में बाढ़, जलभराव और भूस्खलन जैसी आपदाओं से निपटने के लिए देहरादून जिला प्रशासन ने सोमवार को चार अलग-अलग स्थानों पर मॉक ड्रिल की. यह अभ्यास ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट, डोईवाला की केशवपुर बस्ती, विकासनगर की शक्ति नहर और अधोईवाला की सपेरा बस्ती में एक साथ आयोजित किया गया.

देहरादून में चार स्थानों पर मॉक ड्रिल

मॉक ड्रिल की शुरुआत सुबह 9 बजे जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र में हुई, जब इन चारों स्थानों से बाढ़ और जलभराव की सूचना मिली. जिलाधिकारी सविन बंसल ने तत्काल इंसीडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम (IRS) को सक्रिय करते हुए सभी नोडल अधिकारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने के निर्देश दिए.

देहरादून में एक साथ चार जगह बाढ़ और डूबने की खबर! मचा हड़कंप
देहरादून मॉकड्रिल

नदी का जलस्तर बढ़ने से बहा एक शख्स

त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में नदी का जलस्तर बढ़ने से एक व्यक्ति के बहने की सूचना पर एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया. व्यक्ति को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया और लोगों को नदी के किनारे से हटाया गया. वहीं डोईवाला केशवपुर बस्ती पर सोंग नदी का जलस्तर बढ़ने से तीन घरों में पानी भर गया. प्रशासन ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर प्रभावित लोगों को राहत शिविर में पहुंचाया.

शक्ति नहर पर बहे तीन लोग

विकासनगर शक्ति नहर पर तीन लोगों के बहने की सूचना पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने तेजी से कार्रवाई की और घायलों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं अधोईवाला सपेरा बस्ती पर बारिश का पानी घरों में घुसने और एक मकान क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर प्रशासन ने तत्काल रेस्क्यू टीम भेजी और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button