Dehradun : उत्तराखंड : शक्तिनहर में लापता कार बरामद, लेकिन लापता शव की तलाश जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : शक्तिनहर में लापता कार बरामद, लेकिन लापता शव की तलाश जारी

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breakinh uttarakhand news

विकासनगर : विकासनगर थाना पुलिस ने शक्तिनहर से लापता कार को एसडीआरएफ और जल पुलिस तथा स्थानीय लोगों की मदद से बरामद कर लिया गया है. गाड़ी सेंट्रो कार सिल्वर कलर रजिस्ट्रेशन नo HP17A 0100 है। मौके पर मौजूद अंकित गोयल पुत्र राजकिशन गोयल निवासी पौंटा साहिब, वार्ड नंबर 8, हिमाचल प्रदेश ने बताया कि उक्त सैंटरो कार मेरी परिचित प्रियंका नारंग के पिता की है, जो कि हिमाचल प्रदेश पोंटा साहिब में बांगरन बाईपास पर रहते हैं.

युवक ने बताया कि उसकी परिचित प्रियंका नारंग से फोन पर बात हुई तो प्रियंका ने उस कार को अपनी बताया. साथ ही बताया कि उसके पिता गुरपाल सिंह को कल दोपहर 12:00 बजे घर से गाड़ी में निकले थे औऱ कल दोपहर 12:00 बजे से उनका अपने पिता से कोई संपर्क नहीं हो पाया है।

वहीं पुलिस से जानकारी मिली है कि सैंटरो कार के अंदर लापता गुरपाल सिंह का शव बरामद नहीं हुआ है, जिसकी तलाश जारी है। शक्ति नहर का पानी कम करवा दिया गया है।

Share This Article