देहरादून : उत्तराखंड में आज बुधवार को फिर कोरोना विस्फोट हुआ। सबसे ज्यादा मामले देहरादून में आए हैं. बता देध कि आज राज्य में 630 नए मामले सामने आए हैं जबकि 663 लोग डिस्चार्ज हुए। वहीं अब तक कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 52959 तक पहुंच गया है।वहीं 43631 मरीज ठीक हो गए हैं और 8367 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है जबकि 688 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
आज बागेश्वर में 9, चमोली में 28, चंपावत में 9, देहरादून में 224, हरिद्वार में 73, नैनीताल में 61, पौड़ी गढ़वाल में 43, पिथौरागढ़ में 27 रुद्रप्रयाग में 7, टिहरी गढ़वाल में 25, उधम सिंह नगर में 82 और उत्तरकाशी में 32 मामले सामने आए हैं।