देहरादून-शानिवार को जहां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले जनता के बीच सीएम समेत कैबिनट मंत्रियों ने दौड़ लगाई तो वहीं जागरूकता अभियान को लेकर आज पुलिस विभाग द्वारा वह वॉक फ़ॉर योगा (walk for yoga) का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी सहित पुलिस के तमाम आला अधिकारी तथा कर्मचारियों ने सैकड़ों की संख्या में पहुँच कर walk for yoga में भाग लिया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले प्रदेश के तमाम अधिकारी कर्मचारी जन जागरूकता और रिहर्सल करने में लगे हुए हैं अंतरराष्ट्रीय योग डे से पहले सभी सड़कों पर उतर कर योग करने की सलाह दे रहे हैं इस बार इसलिए भी यह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस खास होने जा रहा है क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देहरादून के एफ आर आई मैं योग करने आ रहे हैं जिससे प्रदेश की तमाम सरकारी तंत्र चुस्त दुरुस्त दिखाई दे रहे हैं।जिसको लेकर वह पहले से ही तैयारी करने में जुटे हुए हैं.
पुलिस विभाग के द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जागरूकता फैलाई गई
वहीं आज पुलिस विभाग के द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जागरूकता फैलाई गई जिसमें पुलिस के तमाम आला अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे और सड़कों पर खूब पसीना बहाया वही इस मौके पर पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी ने कहा योग एक सबसे अच्छी विधा है जिसमें मन और शरीर का योग होता है साथ ही उन्होंने कहा कि वर्दीधारी कर्मचारियों के लिए योग बहुत जरूरी है क्योंकि योग हमारे प्रशिक्षण का एक भाग है।
योग को लेकर जन जागरूकता तो जरूरी है लेकिन अगर यहां जागरूकता हर रोज प्रदेश के तमाम कर्मचारियों द्वारा जनता मैं फैलाई जाए तो कहीं ना कहीं जनता में एक योग के लिए कर उम्मीद कायम होगी लेकिन उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में ऐसे ही प्रदेश के तमाम आला अधिकारी योग करते हुए दिखेंगे और योगा को एक अच्छे मुकाम पर पहुंचाने में मदद करेंगे.