देहरादून: पोस्ट पर जाते हुए शहीद हुए देहरादून के सूबेदार अनिल कुमार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। शहीद के अंतिम संस्कार में जहां स्थानीय विधायक और अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। वहीं, बड़ी संख्या में लोगों को हुजूम शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ पड़े।
देहरादून के चांदमारी के रहने वाले शहीद सूबेदार अनिल कुमार 12 असम राइफल में सूबेदार के पद पर लेह लद्दाख में थे तैनात। पोस्ट पर जाते वक्त हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई थी। जनवरी में सूबेदार अनिल कुमार का प्रमोशन होना था। उनको अंतिम संस्कार टपकेश्वर मंदिर स्थित समसान घाट पर किया गया। वहां उनको सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि दी।