
देहरादून : देहरादून के नेशविला रोड से कुछ दूरी पर स्थित बस्ती में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई है और वही 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है इस हादसे से देहरादून शासन प्रशासन पर हड़कंप मच गया है. वही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जहरीली शराब से हुई मौतों पर शोक व्यक्त करते हुए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम ने दो आबकारी व एक उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया है।
वहीं देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने धारा चौकी इंचार्ज कुलवंत सिंह और शहर कोतवाल शिशुपाल सिंह को सस्पेंड कर दिया है। मामले में पांच लोगों पर गाज गिर चुकी है। जबकि कुछ और पुलिसकर्मियों पर निलंबन की तलवार लटक चुकी है।