Dehradun : देहरादून : मुखबिर ने किया पुलिस का काम आसान, शातिर चोर गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून : मुखबिर ने किया पुलिस का काम आसान, शातिर चोर गिरफ्तार

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : बीते दिन बुधवार को थाना विकासनगर क्षेत्र में फाइनेंस कम्पनी के एजेन्ट से हुई 2 लाख की लूट का पुलिस ने आज खुलासा किया. विकासनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस लूट के मामले में दो आरोपियों को सहारनपुर से गिरफ्तार किया साथ ही नगदी भी बरामद की.

बता दें कि घटना बीते दिन 13 नवंबर को विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के आदूवाला व धर्मावाला के बीच हुई। हरमर्टपुर में कैनाल रोड स्थित इंफो माइक्रो फाइनेंस कोआपरेटिव सोसायटी का कर्मचारी साबिर पुत्र इकबाल निवासी कुतुब माजरा सहारनपुर चार महिलाओं को लोन देने के लिए दो लाख रुपये लेकर निकला। साबिर ने पुलिस को बताया कि आदूवाला मोड़ के पास बाइक सवार बदमाशों ने उसकी आंखों में मिर्च झोंक दी और रुपयों का थैला लूटकर भाग गए। बाइक सवारों ने हेलमेट पहने हुए थे। साबिर ने बताया कि किसी तरह आंखों को साफ कर उसने  कंपनी के सहायक प्रबंधक विनोद कुमार मेहरा को घटनाक्रम की सूचना दी।

इस सूचना पर थाना विकासनगर पर अभियोग पंजीकृत करते हुए सूचना से तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया औऱ आरोपियों को तलाश के लिए टीमें गठित की गई थी. पुलिस टीम ने घटनास्थल पर छानबीन की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले.

सीसीटीवी में दो संदिग्ध हीरो डिलक्स मोटर साईकिल पर सवार दिखे. पुलिस टीम ने उक्त संदिग्ध मोटर साईकिल के सम्बन्ध में जानकारी इक्कट्ठा की और घटनास्थल व उसके आसपास के क्षेत्र से संदिग्ध नम्बरों के सम्बन्ध में सर्विलांस के माध्यम से जानकारी हासिल की। इसी बीच पुलिस टीम को मुखबिर के आधार पर 02 आरोपियों में से एक आमिर को सहारनपुर स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया साथ ही दूसरे विधि विवादित किशोर को पुलिस निगरानी में लेते हुए दोनों से अलग-अलग 50-50 हजार रुपये एवं घटना मे लूटा गया बैग एवं घटना मे प्रयोग मोटरसाईकिल बरामद की गयी ।

Share This Article