आपको बता दें कि इंडियन नेवी में एसएसआर, एमआर के पदों के लिए 18 और 19 सितंबर को देहरादून में ऑनलाइन परीक्षा होनी थी. इस परीक्षा के लिए यूपी से सैकड़ों युवा देहरादून पहुंच थे।लेकिन उनका उत्साह फीका पड़ गया जब उन्हें पता लगा कि परीक्षा रद्द हो गई है.
मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा परीक्षा रद्द होने के पीछे की वजह सर्वर में गड़बड़ी को वजह होना बताया जा रहा है.वहीं युवाओं के रहने का कोई बंदोबस्त नहीं था जिस कारण सैंकड़ों युवाओं को रेलवे स्टेशन की फर्श पर रात गुजारनी पड़ी।