DehradunhighlightUttarakhand

देहरादून: एक अप्रैल से डोर-टू-डोर कूड़ा उठान के यूजर चार्ज में बढ़ोतरी साथ ही हुए ये बदलाव

देहरादून नगर निगम ने 100 वार्डो में घरों और व्यावसायिक भवनों से लेने वाला डोर टू डोर यूजर चार्ज को महंगा कर दिया गया है। एक अप्रैल से नए निर्धारित यूजर चार्ज को लागू कर दिए जाएगा। बता दें जो आवासीय घरों से पहले 50 रुपए लिए जाते थे वह अब एक अप्रैल से 20 रुपए की बढ़ोतरी होने के बाद 70 रुपए यूजर चार्ज देना होगा। वहीं व्यावसायिक भवनों में भी बढ़ोतरी कर दी गई है।

फीस बढ़ोतरी के अलावा होने जा रहे ये बदलाव

एक अप्रैल से नगर निगम डोर टू डोर यूजर चार्ज के लिए नई व्यवस्था शुरू करने जा रहा है। जिसमे अब आवासीय भवनों का यूजर चार्ज देने के बाद कर्मी द्वारा रसीद नही मिलेगी बल्कि PUS मशीन से पेमेंट की रसीद दी जाएगी और व्यावसायिक भवनों के लिए चेक, ड्राफ्ट और ऑनलाइन ही पेमेंट करनी होगी। अगर कोई व्यावसायिक भवनकर्ता इस तरह से यूजर चार्ज देने से मना करता है तो उसके खिलाफ चालान कर कार्रवाई की जाएगी।

फर्जीवाड़ा करने वालों को जल्द किया जाएगा चिन्हित

नगर आयुक्त ने बताया की पिछले दिनों शिकायत मिली थी की कुछ लोगो द्वारा फर्जी रसीद बुक बनाकर वार्डो में डोर टू डोर यूजर चार्ज ले रहे है। जिसके बाद ऐसे लोगो को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया है और जल्द ही मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। इन्ही कारणों के बाद यूजर चार्ज की इस तरह की व्यवस्था शुरू की गई है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button