देहरादून : 10 मार्च को होली है जिसमे यात्रियों की भीड़ बढ़ने की आशंका को देखते हुए रेलवे ने अपने फैसले में बदलाव किया। जी हां होली के मौके पर ट्रेनों में बढ़ती वेटिंग को देखते हुए उत्तर रेलवे ने कोहरे के कारण कैंसिल की कुछ ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। जिससे ट्रेन में सफर करनेवालों को राहत मिलेगी।
जी हां उत्तर रेलवे ने उपासना एक्सप्रेस को 3 मार्च से चलाने का फैसला किया है। बता दें कि उपासना एक्सप्रेस ट्रेन पहले 31 मार्च तक कैंसिल की गई थी लेकिन इसे 3 मार्च तक चलाने का निर्णय लिया गया है। उपासना एक्सप्रेस बुधवार और शनिवार को दून पहुंचती है। दोनों दिन रात करीब 10.30 बजे इसे देहरादून से हावड़ा के लिए रवाना किया जाता है।
देहरादून स्टेशन के निदेशक गणेश चंद ठाकुर ने जानकारी दी कि उपासना एक्सप्रेस के अलावा हफ्ते में 3 दिन चलने वाली गोरखपुर-मुज्जफरपुर जाने वाली राफ्ती गंगा एक्सप्रेस में 3 स्लीपर कोच और हावड़ा एक्सप्रेस में एक एसी और एक स्लीपर कोच बढ़ाने के लिए रेल मंडल मुख्यालय मुरादाबाद को प्रस्ताव भेजा है जिससे लोगों को सहुलियत मिलेगी।