देहरादून : पूरा देश 3 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया तो वहीं सभी स्कूल कॉलेजों को 3 मई तक के लिए बंद कर दिया गया। साथ ही सरकार ने 8वीं कक्षा तक के बच्चों को सीधे पास यानी की बिन परीक्षा के पास करने के निर्देश दिए हैं।
घर से करवा रहे छात्र-छात्राओं को पढ़ाई
वहीं स्कूल के बच्चों को शिक्षक ऑनलाइन पढ़ाई करवा रहे हैं जिससे माता-पिता की जिम्मेदारियां बढ़ गई है और साथ ही टीचरों की भी। छात्र-छात्राओं का सलेबस न छूटे..इसी को ध्यान में रखते हुए स्कूल समेत कॉलेजों के शिक्षक छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई करवा रहे हैं ताकि लॉकडाउन के कारण जो भी सलेबस छूटा है उसे पूरा किया जा सके और बच्चे परीक्षा की तैयारी कर सकें. वहीँ ऐसे ही शिक्षक हैं जो की घर में रहकर ही बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करवा रहे हैं वो भी नई तकनीक से जो की बच्चों को भा रही है.
ऋषिकेश पीजी कॉलेज में केमिस्ट्री के प्रोफेसर हैं पीएस खाती
जी हां आपको बता दें कि ऋषिकेश पीजी कॉलेज में केमिस्ट्री के प्रोफेसर डॉ. पीएस खाती लॉकडाउन के चलते छात्र-छात्राओं को घर से ही ऑनलाइन पढ़ाई करवा रहे हैं। वो घर पर एक बोर्ड पर बच्चों के सवालों को सोल्व कर वीडियो बना रहे हैं औऱ और उन वीडियो को वो व्हाट्सएप के जरिए छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करा रहे हैं। छात्र-छात्राओं को जो प्रश्न समझ नहीं आ रहा है वो वो प्रश्न शिक्षक से पूछ रहे हैं और शिक्षक प्रश्न को बोर्ड पर हल कर उसका वीडियो बनाकर बच्चों को भेज रहे हैं। शिक्षक की ये तकनीक बच्चों को पसंद आ रही है।