Dehradunhighlight

देहरादून IMA POP : भारतीय सेना को मिले 419 जांबाज, श्रीलंका सेना प्रमुख ने ली सलामी

भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में आज गरिमा और अनुशासन से भरी पासिंग आउट परेड (POP) का आयोजन किया गया. ऐतिहासिक चेथवुड ड्रिल स्क्वायर पर आयोजित इस भव्य समारोह में कुल 451 कैडेट्स ने अंतिम पग भरते हुए सैन्य अधिकारी बनने की दिशा में पहला कदम रखा.

भारतीय सेना को मिले 419 जांबाज

इनमें से 419 कैडेट भारतीय सेना का हिस्सा बनेंगे, जबकि 32 विदेशी कैडेट्स नौ मित्र राष्ट्रों की सेनाओं को मजबूत करेंगे. परेड की सलामी इस बार श्रीलंका के सेना प्रमुख जनरल लासांथा रोड्रिगो ने ली, जो बतौर मुख्य अतिथि समारोह में शामिल हुए. परेड में परंपरा, परिश्रम और पराक्रम की अद्भुत झलक देखने को मिली.

देहरादून IMA POP

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को किया सम्मानित

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित भी किया गया. भारतीय सैन्य अकादमी अभी तक देश और मित्र राष्ट्रों को 66 हजार से अधिक सैन्य अफसर दे चुका है. परेड में कैडेट्स के जोश और अनुशासन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button