Dehradun

देहरादून : IAS रविनाथ रमन बने गढ़वाल के नए कमिश्नर

Breakinh uttarakhand newsदेहरादून : आइएएस अधिकारी रविनाथ रमन को गढ़वाल के नए कमिश्नर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व में IAS दिलीप जावलकर के पास गढ़वाल कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार था  जो की अब रविनाथ रमन को सौंप दिया गया है।

आपको बता दें कि रविनाथ रमन देहरादून के डीएम भी रह चुके हैं। रविनाथ रमन 2004 बैच के आईएएस हैं। वह बहुगुणा सरकार में करीब आठ महीने दून के डीएम रहे थे।

Back to top button