Big NewsDehradun

देहरादून ब्रेकिंग : रिफाइंड एंड मस्टर्ड ऑयल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां

देहरादून : देहरादून के पटेलनगर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया संगम एग्रो इंडस्ट्रीज, रिफाइंड एंड मस्टर्ड ऑयल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से लाखों का माल जलकर खाक हो गया। लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पटेलनगर पुलिस और फायर स्टेशन देहरादून से दमकल के वाहन तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एहतियातन फैक्ट्री के आसपास के आवासीय क्षेत्र को खाली कराया गया। मौके पर दमकल के 8 वाहनों ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।

प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई गई है। मौके पर पहुंची पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, आग से हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है।

Back to top button