Big NewsDehradun

देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर में कोरोना विस्फोट, आज आए 592 मामले, आंकडा़ पहुंचा 19827

देहरादून : उत्तराखंड में सोमवार को फिर से कोरोना विस्फोट हुआ। आज उत्तराखंड में कोरोना के 592 मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 19827 पहुंच गया है जबकि आज 12 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 269 पहुंच गया है। राज्य में अब तक 13608 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 5887 लोगों का अभी भी उपचार चल रहा है। बता दें कि आज अल्मोड़ा में 10, बागेश्वर में 6, चंपावत में 13, देहरादून में 149, हरिद्वार में, 138 नैनीताल में 99, पौड़ी गढ़वाल में 13, पिथौरागढ़ में 6, रुद्रप्रयाग में 7, टिहरी गढ़वाल में 52, उधम सिंह नगर में 58 और उत्तरकाशी में 41 नए मामले सामने आए हैं।

Back to top button