देहरादून- उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने प्रदेश वासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। भगवान कृष्ण कर्म योगी थे. उन्होंने “कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन “ उपदेश दिया.
उन्होंने मानव को फल की कामना से विरक्त रहते हुए अपना कर्म करने का उपदेश दिया. इसकी आज समाज और राष्ट्र को बड़ी आवश्यकता है. हम में से प्रत्येक नागरिक समाज और राष्ट्र के लिए अपना कर्म करे, अपने दायित्वों का निर्वहन करें और भारत वर्ष को और शक्तिशाली तथा समृद्ध बनाने में अपना योगदान दें।