देहरादून : शनिवार रात सहसपुर थाना क्षेत्र पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. सहसपुर पुलिस ने राजारोड स्थित एक घर से बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला सहित 5 आरोपियों को धर दबोचा और 2 लड़कियों को आरोपियों के चुंगल से आजाद कराया. आपको बता दें ये धंधा दोनों पति-पत्नी द्वारा चलाया जा रहा था.
किराये के मकान में अनैतिक देह व्यापार का धंधा
दरअसल सहसपुर पुलिस को सूचना मिली कि राजारोड स्थित एक किराए के घर में पति-पत्नी बाहर से लड़कियों को लाकर उनसे देह व्यपार का धंधा करा रहे है। एसएसपी के निर्देश में एन्टी ह्यूमेन ट्रैफिकिंग और पुलिस टीम का संयुक्त रूप से गठन कर पुलिस टीम ने घर पर दबिश दी. जहां दीपक अपनी पत्नी प्रिया के साथ किराये के मकान में अनैतिक देह व्यापार का धंधा संचालित करते हुए पाया गया. पुलिस ने मौके से घर में अलग अलग कमरे से 03 ग्राहक अभियुक्तों को पति-पत्नी सहित गिरफ्तार किया. साथ ही 02 पीड़ित महिलाओं को आजाद कराया.
मुक्त कराई गई लड़किया मुरादाबाद औऱ सहारनपुर की
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मुक्त कराई गई युवतियों में एक मूल रूप से मुरादाबाद की और दूसरी मूल रूप से सहारनपुर की रहने वाली है. पुछताछ में मुरादाबाद की युवती ने बताया कि वह यहां सेलाकुई में 01 माह पहले फेक्ट्री में काम करने के लिए आई थी और सहारनपुर निवासी युवती ने बताया गया कि वह लगभग 02 माह पहले सेलाकुई आई थी, जहां यह दोनों दीपक के संपर्क में आई ती. दीपक ने इनको अच्छी नौकरी और पैसों का लालच दिया और अपनी से मिलाया.
अच्छी नौकरी औऱ पैसे का दिया लालच
वहीं युवतियों ने दंपत्ति पर आरोप लगाया है कि दोनों पति-पत्नी ने काम के बदले पैसे नहीं दिए और जब इसने वापस जाने के लिए बोला तो उनको जबरदस्ती रोककर ये सब काम कराया गया औऱ धमकी दी गई.
वहीं घर के मालिक ने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया था जिसके तहत मकान स्वामी के विरुद्ध भी पुलिस अधिनियम में विधिक कार्यवाही की गई.
नाम पता अभियुक्तगण
1. दीपक कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी मोहल्ला भटियानागर नियर फव्वरा चौक यमुनानगर थाना रामपुर जिला यमुनानगर , हरियाणा हाल किरायेदार क्रिश नेगी का मकान, वायखाला राजा रोड थाना सहसपुर देहरादून उम्र 32 वर्ष। संचालक/दलाल.
2 . प्रिया शर्मा पत्नी दीपक कुमार निवासी उपरोक्त उम्र 25 वर्ष। संचालक/दलाल
3. देवेश्वर नौटियाल पुत्र हरिप्रसाद निवासी ग्राम धारकोटी पटवारी व्रत पिपली थाना डुंडा जिला उत्तरकाशी हाल किरायेदार हरिपुर सेलाकुई थाना सहसपुर, देहरादुन उम्र 34 वर्ष. कंपनी वर्कर/ ग्राहक।
4. परवेज अली पुत्र मोहमद अली निवासी ग्राम भाऊवाला थाना सहसपुर, देहरादुन उम्र 27 वर्ष इलेक्ट्रॉनिक शॉप भाऊवाला/ग्राहक।
5. शहबान अली पुत्र जाहिद हसन निवासी ग्राम भाऊवाला थाना सहसपुर, देहरादून, उम्र 21 वर्ष। स्टूडेंट /ग्राहक