देहरादून- राज्य की अस्थायी राजधानी देहरादून में यातायात नियमों तोड़ने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिससे कोई बच नहीं सकता. जी हां अगर आप यातयात नियमों को नजरअंदाज कर नियमों को तोड़ते हैं तो सोमवार से जरा सम्भल कर क्योंकि सोमवार से आप पुलिस की नजर से बच नहीं पाएंगे। 20 अगस्त से प्रदेश भर यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। नियम तोड़ने वालों के लाइसेंस निरस्त होंगे। यातायात निदेशालय ने सभी जनपद प्रभारियों को इसके लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। .
यातायात निदेशक केवल खुराना ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसमें रेड लाइट जम्पिंग, तेज रफ्तार, माल वाहक वाहनों में ओवर लोडिंग, वाहन में क्षमता से अधिक सवारी ढोने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने और नशे में वाहन चलाने पर विशेष फोकस होगा। इन नियमों का उल्लंघन करने वालों का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। .
सोमवार से 15 दिन का ये अभियान सभी जिलों में चलाया जाएगा। जो कि सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में चलाएंगे। इसकी मॉनिटरिंग निदेशालय से की जाएगी। रोजाना इसकी रिपोर्ट निदेशालय को भेजनी होगी। .