देहरादून : कहते हैं शरीर है, स्वास्थय है तो सबकुछ है। इसलिए समय समय पर स्वास्थय की जांच कराते रहना चाहिए। वहीं शरीर में गुर्दा हमारा एक महत्वपूर्ण अंग है जिसके बिन शरीर काम करना बंद कर देता है। वहीं गुर्दा की जांच के लिए आप सभी को एक सुनहरा मौका दिया जा रहा है। जी हां विश्व गुर्दा रोग दिवस पर देहरादून में प्रसिद्ध गुर्दा रोग विशेषज्ञ द्वारा एक फ्री जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे कोई भी अपनी किड़नी की जांच करा सकता है वो भी एक दम निशुल्क।
जी हां आपको बता दें कि ये गुर्दा जांच शिविर वरिष्ठ गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. विक्रम सिंह द्वारा बुधवार 11 मार्च को देहरादून के रिनल केयर एंड डायलिसिस सेंटर में सुबह 9 बजे से 1 बजे तक लगाया जाएगा जिसमे आप भी आकर अपने गुर्दे की निशुल्क जांच करा सकते हैं।
कब हुई थी विश्व गुर्दा रोग दिवस की शुरुआत
बता दें कि विश्व किडनी दिवस की शुरूआत 2006 में हुई थी जो की प्रत्येक वर्ष मार्च माह के दूसरे गुरूवार को मनाया जाता है। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को किडनी संबंधी रोगों के प्रति जागरूक करना और समस्या का निदान करना है। इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ किडनी डिसीजेस और इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ नेफ्रोलॉजी द्वारा लगातार बढ़ रही किडनी डिसीज को बढ़ता देख यह दिवस मनाने का निर्णय लिया गया।