देहरादून : पूर्व सीएम भुवनचंद्र खंडूडी के पीए की कार लेकर फरार आरोपी को नेहरू कॉलोनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामला 28 नवंबर 2017 का है. जब आरोपी पूर्व सीएम के पीएकी कार को लेकर फरार हो गया था. जानकारी में पता चला है कि उस पर कई लोगों के लगभग दो करोड़ रुपये गबन करने का आऱोप है.
28 नवंबर 2017 को दी थी तहरीर
नेहरू कॉलोनी कोतवाली इंस्पेक्टर राजेश शाह ने बताया कि 28 नवंबर 2017 को पूर्व मुख्यमंत्री के पीए संजय नवानी पुत्र प्रकाश नवानी निवासी आदित्य मेगा सिही, वैभव खंड, इंदिरापुरम, गाजियाबाद ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया कि नरेश सेमवाल पुत्र स्व. टीआर सेमवाल निवासी द्रोणपुरी, धर्मपुर उनकी कार लेकर 25 अप्रैल 2015 से घर से गायब है। साथ ही वह कई लोगों से पैसे भी ले चुका है। जिसके बाद आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
दो करोड़ से अधिक की देनदारी हो चुकी थी-आरोपी
पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उस पर दो करोड़ से अधिक की देनदारी हो चुकी थी। इसलिए वह फरार हो गया था। वर्तमान में वह दिल्ली के विनोद नगर इलाके में रहकर कमीशन पर किराये का मकान दिलाने का काम कर रहा था।
आरोपी जमीन का कारोबार करता था और व्यापार में हुआ था घाटा
जांच में ये बात भी सामने आई है कि आरोपी जमीन का कारोबार करता था और व्यापार में घाटा होने पर कई लोगों के लगभग दो करोड़ रुपये लेकर गायब हो गया। परिजनों ने उसकी दो मई 2015 को गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपित की काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद एसएसपी ने आरोपित पर इनाम भी घोषित किया।
कई बैंकों के ग्राहकों के डाटा खंगाला,खाता होने की जानकारी मिली
वर्तमान में वांछित आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान के तहत पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया। टीम की ओर से कई बैंकों के ग्राहकों के डाटा खंगाले।इसी दौरान पता चला कि एसबीआइ की दिल्ली के विनोद नगर ब्रांच में नरेश का खाता होने की जानकारी मिली। जिसके बाद शनिवार को आरोपित को दिल्ली के विनोद नगर से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित ने बताया कि इस दौरान वह मैकलोडगंज, कांगड़ा, पठानकोट, वृंदावन आदि स्थानों पर छिपकर रहा। वर्ष 2017 में पड़पडगंज दिल्ली आकर उसने विवाह कर लिया।