देहरादून : एक ओर आज पूर्व सीएम हरीश रावत ने जहां आम जनता को मशरुम से बने व्यंजनों और पहाड़ी व्यंजनों की पार्टी दी तो वहीं उत्तराखंड में गन्ना किसानों का बकाये भुगतान जल्द न होने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ऐलान किया है कि अगर सरकार जल्द किसनों का बाकाया नहीं चुकता करती है तो वह विधान के बाहार धरने पर बैठने वाले है.
हरीश रावत का कहना कि देश में जहां 22 हजार करोड़ रूपये का गन्ना किसानों को बकाया शेष है. वहीं केवल हरिद्धार में 3 सौ करोड़ गन्ना किसानों का बकाया सरकार को चुकाना है..इसलिए अभी तो उन्होंने गन्ना बकाया भुगतान के लिए यात्रा और ज्ञापन दिया है, जल्द भुगतान न हुआ तो वह विधान सभा के बहार धरने पर बैठने वाले है।