देहरादून : जिले के रायपुर क्षेत्र के सॉग पुल के पास उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब राहगीरों ने बीच सड़क में एक विशालकाय अजगर को देखा. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रायपुर और हेड क्वार्टर टीम को दी. जिन्होंने मौके पर पहुंचकर अजगर का रेस्क्यू किया. विशालकाय अजगर का रेस्क्यू करने में दोनों टीमों को दो घंटे से भी अधिका का समय लग गया लेकिन आखिरकार टीम ने अजगर को पकड़ने में सफलता पाई. इस दौरान लोगों की भीड़ अजगर को देखने के लिए लगी रही.
वहीं मौके पर पहुंची हेट क्वाटर टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रॉक अजगर का रेस्क्यू किया और कैद किया. टीम में
वन दारोगा जगमोहन रावत, मगन सिंह, पूरण रावत, रवि जोशी औऱ नितिन छेत्री मौजूद रहे.