Big NewsDehradun

देहरादून के पलटन बाजार में कोरोना की दस्तक, जूते-चप्पल शोरूम के कर्मचारी में पुष्टि, 3 दुकानें सील, कई लोग आए थे सम्पर्क

Badrinathदेहरादून समेत पूरे उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। बीते दिन कोरोना के 78 नए मामले प्रकाश में आए उधम सिंह नगर में एक बार फिर सर्वाधिक 34 मामले प्रकाश में आये हैं। देहरादून में भी 12 लोगों में कोरोना पाया गया है। वहीं बड़ी खबर ये है कि देहरादून के सबसे भीड़भाड़ वाले बाजार पलटन बाजार में भी कोरोना ने दस्तक दे ही है जिससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।

फुटवियर शोरूम का एक कर्मचारी संक्रमित

जी हां मंगलवार को पलटन बाजार में लक्ष्मी रेस्टोरेंट के सामने की फुटवियर शोरूम का एक कर्मचारी संक्रमित मिला है। जिससे हड़कंप व्यापारियों में हड़कंप मच गया। वहीं मौके पर प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इस दुकान के अलावा आसपास की तीन और दुकानों को सील कर दिया है। कोरोना व्यक्ति के संपर्क में आए तमाम लोग चिह्नित किया जा रहा है। हालाकि पिछले दो-तीन दिन में कितने लोग खरीदारी के लिए दुकान में आए, उनकी पहचान करना प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए भी बड़ी चुनौती है।

यहां का रहने वाला है युवक

बकि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार युवक की उम्र 28 साल है। वह थराली, चमोली का रहने वाला है। यहां वह अकेला किराये के कमरे में रहता है। उसे बीते कुछ दिनों से सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत थीे। जांच के लिए वह दून अस्पताल गया, जहां उसे भर्ती कर लिया गया था।

व्यापारियों की मांग

वहीं इससे व्यापारियों में खौफ है। व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि पलटन बाजार, धामावाला व आसपास से सटे मार्केट में बढ़े स्तर पर जल्द से जल्द सैंपलिंग की जाए।

आपको बता दें कि राज्य में अब तक कोरोना के कुल 3686 मामले सामने आए हैं। इनमें से 2867 अब तक ठीक हो चुके हैं । राज्य भर में कोरोना के कारण कुल 50 लोगों की मौत भी हो चुकी है ।

Back to top button