Dehradun : देहरादून : ग्राफिक डिजाइनर से ठगी, 10 रुपये देने के चक्कर में गंवाए 10 लाख - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून : ग्राफिक डिजाइनर से ठगी, 10 रुपये देने के चक्कर में गंवाए 10 लाख

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : एक बार फिर से एक युवक को ऑनलाइन 10 रुपये भुगतान करने के चक्कर में 10 लाख रुपये की चपत लग गयी. मूलरूप से कोलकाता के रहने वाले ग्राफिक डिजाइनर से साइबर ठगों ने दस लाख रुपये की ठगी कर ली। वह यहां सहस्रधारा स्थित आइटी पार्क की एक कंपनी में नौकरी करते हैं।

जानकारी के अनुसार ग्राफिक डिजाइनर का आरोप है कि बीते 6 नवंबर को जॉब रेस्क्यू डॉट कॉम से स्वाति नाम की लड़की का उनके पास फोन आया। उसने खुद को पोर्टल का कर्मचारी बताया और कहा कि दस रुपये ऑनलाइन जमा कर उनके पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं। दास ने नेट बैंकिंग से दस रुपये का भुगतान कर दिया। इसके बाद उनके कोलकाता के एक बैंक के अकाउंट में की गई सात और तीन लाख की दो एफडी को तोड़ दिया गया। दोनों एफडी दिसंबर और फरवरी में मैच्योर्ड होने वाली थी। एफडी तोड़े जाने का मैसेज शनिवार को मिलने के बाद ठगी के बारे में पता चला।

जब उन्होंने पता लगाया तो उनके होश उड़ गए. उनको पता चला कि एफडी की रकम को कई बैंकों में ट्रांसफर कर निकाल लिया गया है। दास ने साइबर थाने में कंपनी और बैंक के खिलाफ शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

Share This Article