देहरादून : देहरादून को ऑरेंज जॉन में रखा गया है। इसी को देखते हुए 4 मई से जिले के लोगों को राहत दी गई है। कई तरह की छूटें दुकानदारों को दी गई है। देहरादून डीएम ने आदेश जारी किया है जिसमे बताया गया है कि सप्ताह के प्रतिदिन कौन-कौन सी दुकानें खुलेंगी।
वहीं आज से शर्तौं-नियमों के साथ शराब की दुकानें भी देहरादून में खोल दी गई हैं। शराब लेने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ी।लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली।सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया और पुलिस तैनात रहीं।