देहरादून : कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तराखंड लॉकडाउन किया गया है। पहले दिन देहरादून की सड़कों पर चहल पहल देखी गई। जिसके बाद पुलिस ने लोगों से घरों में रहने की अपील की। भीड़ में खड़े होकर पुलिसकर्मी लोगों से हाथ जोड़कर अपील करते हुए दिखाई दिए। वहीं पहले दिन डीआईजी अरुण मोहन जोशी और एसपी सिटी ने भी मोर्चा संभाला। लॉक डाउन के पहले दिन डीआईजी और एसपी सिटी सड़कों पर उतरे औऱ स्थिति को संभाला।
वहीं बता दें कि देहरादून के दून अस्पताल में आइसोलेट एक और मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है जिसके बाद उत्तराखंड में कोरोना के चार मामले सामने आ गए हैं।