देहरादून : पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी पुलवामा हमले में शहीद मोहनलाल रतूड़ी के परिजनों से मिले। उन्होंने रतूड़ी समाज की ओर से शहीद के परिवार को 50 हजार रुपये आर्थिक सहायता का चेक दिया। महानिदेशक ने शहीद के परिजनों से गढ़वाली में बात कर रतूड़ी समाज की ओर से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी रविवार शाम रतूड़ी समाज के लोगों के साथ कांवली रोड स्थित एमडीडीए कॉलोनी में शहीद मोहनलाल रतूड़ी के घर पर पहुंचे। उन्होंने शहीद मोहनलाल रतूड़ी की फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
वहीं डीजीपी ने शहीद के परिजनों से गढ़वाली में बात कर दुख की इस घड़ी में धैर्य रखने को कहा। साथ ही कहा कि शहीद मोहनलाल ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। उन्होंने रतूड़ी समाज की ओर से परिवार को 50 हजार रुपये आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया।