देहरादून : मसूरी विधायक गणेश जोशी की ओर से हाथीबड़कला स्तिथ सर्वे ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीता रमण मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुईं. इस शौर्य सम्मान समारोह कार्यक्रम में रक्षामंत्री ने शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया गया.
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने मंच पर अमर शहीद चिन्ह को नमन किया. इस दौरान कार्यक्रम में रक्षा मंत्री निर्मला सीता सहित मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, मसूरी विधायक गणेश जोशी हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और कई पूर्व सैनिक मौजूद रहे.
कार्यक्रम में दिल को छू लेने वाला काम रक्षा मंत्री ने किया. जी हां केंद्रीय रक्षामंत्री ने मंच पर शहीद सैनिक अजीत प्रधान की मां हेम कुमारी प्रधान के पैर छुए साथ ही सेना मेडल से सम्मानित किया. इसके बाद एक-एक कर सभी शहीदों के मां के पैर रक्षा मंत्री ने छुए और आशीर्वाद लिया. आपको बता दें इससे पहले शहीद की मां रक्षा मंत्री का स्वागत करने मंच पर पहुंचींं थी.