देहरादून के विकासनगर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें एक ही परिवार के 7 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.
मिली जानकारी के अनुनसार विकासनगर में एक घर में खाना बनाते समय अचानक गैस सिलिंडर फट गया. इस हादसे में 7 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बहराइच का मूल निवासी एक परिवार विकासनगर के सैय्यद रोड पर रहता है। सुबह खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर ने आग पकड़ ली और उसमें विस्फ़ोट हो गया. हादसे में में मौजूद बच्चे और महिला समेत 7 लोग बुरी तरह झुलस गए। गंभीर हालत में सभी को लेहमन अस्पताल में भर्ती किया गया। 6 की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें हायर सेंटर रेफ़र कर दिया गया है।



