Dehradun

देहरादून : आईआईपी में कोरोना सैंपल की जांच शुरू, प्रतिदिन होगी इतने सैंपलों की जांच

appnu uttarakhand newsदेहरादून : उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। वहीं इस बीच देहरादून में एक और कोरोना टेस्टिंग लैब का शुभारंभ किया गया है ताकि सैंपलों की जांच जल्दी हो और स्वास्थ्य विभाग समेत प्रवासी भी राहत की सांस लें और जो पो़जिटिव पाए जाएं उनका इलाज जल्द शुरु किया जा सके।
जी हां देहरादून में कोरोना संक्रमण के संदिग्ध मरीजों के सैंपलों की जांच आईआईपी यानी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम में शुरू हो गई है, जिसमे प्रति दिन 10 से 100 सैम्पल की जांच होगी।अभी तक राज्य में 4 सरकारी के साथ एक गैर सरकारी लैब थी जहाँ टेस्टिंग होती है। और अब इस लेब में भी आज से टेस्टिंग शुरू हो गयी है।
आईआईपी देहरादून में स्थित इस टेस्टिंग लेब का शुभारंभ करने पहुंचे अपर स्वास्थ्य सचिव युगल किशोर पंत का कहना है कि इस लैब से टैस्टिंग में काफी मदद मिलेगी। वहीं आईआईपी के निदेशक का कहना है कि लैब में अभी 100 सेम्पल प्रति दिन जांच होगी लेकिन आने वाले दिनों में इसको बढ़ाया जाएगा।

Back to top button