Dehradunhighlight

देहरादून के आपदा प्रभावित इलाकों में खुद पहुंचे सीएम धामी, अफसरों को दिए ये निर्देश

Breaking uttarakhand news

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में संतला देवी मंदिर के निकट खाबङवाला गांव में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का स्थलीय जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने स्थानीय प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उन्हें राहत सामग्री भी वितरित की। मुख्यमंत्री ने भविष्य में इस क्षेत्र में नुकसान न हो, इसके लिए जिलाधिकारी को योजना बनाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी उपस्थित थे।

आपको बता दें कि देहरादून के संतला देवी इलाके में बादल फटने से खासा नुकसान हुआ है। लोगों के घरों में कीचड़ और मलबा घुस गया है। सड़कों पर मलबा आने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी रात में ही प्रभावित इलाकों में पहुंचे थे। उन्होंने इलाके में राहत कार्यों के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए थे। वहीं अब सीएम ने खुद पहुंचकर हालात का जाएजा लिया है।

Back to top button