फुटबॉल खेल में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी को पुरस्कार में मिलेगी कार
स्टेडियम में शुरु हुई प्रतियोगिता में 4 आयु वर्ग के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं. जिसमें अंडर 14,17,19 और 19 से 25 वर्ग के आयु वर्ग के लिए अलग-अलग प्रतिस्पर्धा होंगी. साथ ही जानकारी के लिए बता दें इस खेल महाकुम्भ मुख्य खेल फुटबॉल रखा गया. खास बात ये है कि फुटबॉल खेल में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी को पुरस्कार में कार मिलेगी.
सीएम ने प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई दी
खेल महाकुंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खेल महाकुंभ में दून पहुंचे सभी ख़िलाड़ियों का स्वागत किया और प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई दी.
खेल मंत्री अरविंद पांडे की की तारीफ
वहीं इस मौके पर खेल मंत्री अरविंद पांडेय भी मौजूद रहे जिनकी सीएम ने तारीफ करते हुए कहा कि खेल के क्षेत्र में अरविंद पांडेय बेहतर काम कर रहे हैं. साथ ही सीएम ने कहा कि खेल महाकुंभ कराने के लिए खेल मंत्री और खेल विभाग के अधिकारियों ने कड़ी मेहनत की है जो की आज धरातल पर दिख रहा है.