जम्मू कश्मीर आज मुख्यधारा में शामिल होगा गया है.-सीएम
इस दौरान सीएम ने कहा कि 73वां स्वतंत्रता दिवस बेहद खास है क्योंकि जम्मू कश्मीर आज मुख्यधारा में शामिल होगा गया है. सीएम ने तीन तलाक पर बोलते हुए कहा कि कौन सोच सकता था कि तीन तलाक के खिलाफ कानून बनेगा. देश हित के वो काम सम्भव हुए जो मुश्किल लगते थे.
हमारी सरकार भ्रष्टाचार से लड़ रही है-सीएम
उत्तराखंड को बीसीसीआई से मान्यता मिलने पर भी सीएम ने खुशी जाहिर की और कहा कि ये उत्तराखंड के लिए बड़ी उपलब्धि है. सीएम ने इस दौरान कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार से लड़ रही है औऱ एक और सशक्त कानून भ्रष्टाचार से लड़ने के खिलाफ लाने वाले हैं.
सीएम का संबोधन
सीएम ने इस दौरान कहा कि टिहरी में डोगरा चांटी पुल का काम मार्च 2022 तक पूरा हो जाएगा. पौड़ी में गढ़वाली भाषा मे पाठ्यपुस्तक तैयार किया गया है.
जल्द ही अन्य बोलियों में भी पाठ्य पुस्तक तैयार कर लिया जाएगा, 8 हजार जे ज्यादा लोगो को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिल चुका है. सीएम ने कहा कि साढ़े 5 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल चुका है. 18 हजारों खाली पदों को भरने के लिए तेजी से निर्देश दिये गए है.11 हजार से ज्यादा उधमियों हमारी सरकार में स्थापित हुए जिससे 80 हजार से ज्यादा रोजगार सृजन हुआ. देश की 5 वी साइंस सीटी देहरादून में खुलने जा रही है
अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि सरकार साहसिक पर्यटन को बढ़ावा दे रही है. राज्य में अलग से निदेशालय बनाया जा रहा है