Dehradunhighlight

देहरादून : फर्जी वेबसाइट बनाकर ड्राइविंग लाइसेंस के नाम पर प्रमुख सचिव के बेटे से ठगी

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : उत्तराखंड में ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं जिसका शिकार आम जनता से लेकर अधिकारी तक हो चुके हैं। यहां तक की शासन के अधिकारी और पुलिस कर्मी तक ठगी का शिकार हो चुके हैं। वहीं जालसाजो ने अब प्रमुख सचिव के बेटे को अपना शिकार बनाया है। जी हां जालसाजो ने परिवहन विभाग के फर्जी वेबसाइट बनाकर ड्राइविंग लाइसेंस नाम पर प्रमुख सचिव के बेटे से 1375 रुपए ठग लिए। मामला उस समय उजागर हुआ जब प्रमुख सचिव के निजी सचिव ने आवेदन के संबंध में परिवहन अधिकारियों से जानकारी मांगी और जांच में पता चला कि प्रमुख सचिव के बेटे नाम पर कोई आवेदन नहींं किया गया और ना ही कोई फीस जमा हुई है।

इस मामले पर एआरटीओ का कहना है कि मामला सामने आने पर जांच करने पर पता चला कि इस तरह की कोई फीस जमा नही हुई है और ये मामला सामने आने के बाद साइबर सेल को शिकायत दर्ज कराई गई है।

Back to top button