देहरादून : लोकसभा चुनाव की गरमागर्मी के बीच देहरादून के बसंत विहार थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई. जी हां पुलिस ने लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत नया गांव बैरियर के पास से चैकिंग के दौरान 21 लाख रूपये की नगदी बरामद की. वहीं इनकम टैक्स विभाग को इसकी सूचना दी गई. जिनसे पूछताछ जारी है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव को निष्पक्षता और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए देहरादून एसएसपी के निर्देश पर जगह-जगह चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वहीं बसंत विहार पुलिस टीम द्वारा नया गांव तिराहा बैरियर पर चैकिंग के दौरान आज(6 मार्च) को दिन में करीब 1.30 बजे नया गांव से विकासनगर की ओर आ रही वाहन संख्या UK07 TB 1667 स्विफ्ट कार को चैक किया गया तो वाहन में चार व्यक्ति सवार थे, जिसमें चालक 1- अनुज यादव s/o प्रह्लाद यादव निवासी चंद्राबनी मोबेवाला देहरादून, 2- सन्तोष कुमार s/o बलबीर सिंह निवासी एलआईसी 120 एमडीडीए, डालनवाला, 3- दीपक सिंह s/o वेदी सिंह निवासी 55 पंचकुली कालोनी एमडीडीए डालनवाला और 4- अविनाश थापा s/o श्याम सुन्दर निवासी नवादा देहरादून बैठे थे.
वाहन की तलाशी लेने पर वाहन की डिक्की में रखे लोहे के बक्से में कुल रूपये 21 लाख बरामद हुए. व्यक्तियों से बरामद धनराशि के सम्बन्ध में वैध दस्तावेज आदि दिखाने को कहा गया तो संतुष्टिदायक जवाब देेने और कोई दस्तावेज न दिखा पाने पर पुलिस ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों और इनकम टैक्स विभाग को दी. जिसके बाद इनकम टैक्स विभाग द्वारा पूछताछ की जा रही है.
बरामदगी
21 लाख रूपये
SST 17 सहसपुर देहरादून टीम
1- उ०नि० सुनील नेगी, थाना बसन्त विहार
2- सुनील कुमार यादव – टीम प्रभारी
3- का० देवेंद्र असवाल, थाना बसंत विहार
4-होगा० दीपक
5-होगा० धर्मेंद्र
6-कैमरामैन राहुल
7-चालक जितेंद्र