मिली जानकारी की अनुसार वाहन में एक ही परिवार के 7-8 लोग सवार थे. सूचना पर पहुंची पुलिस औऱ स्थानीय लोगों ने कार सवार लोगों को उफनती नदीं से बाहर निकाला औऱ सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया वहीं अभी भी 42 वर्षिया एक महिला के लापता होने की सूचना है.
जानकारी मिली है कि आज रविवार की सुबह परिवार घूमने के लिए मालदेवता गया था। लेकिन तभी अनियंत्रित होकर वाहन नदीं में गिर गया. मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर कार सवार लोगों को बाहर निकाला वहीं अभी एक महिला लापता बताई जा रही है जिसकी सर्चिंग की जा रही है.