देहरादून। एक बार फिर से विजिलेंस की टीम ने पीड़ित की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई करते हुए यूपीसीएल के जेई को 75 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। विजिलेंस को शिकायत की गई थी कि जेई मुनीष कुमार ने घरेलू कनेक्शन लगाने की एवज में उनसे रिश्वत मांगी थी जो कि वो नहीं देना चाहते थे।
मिली जानकारी के अनुसार जेई मनीष कुमार ने रिश्वत के पैसे न मिलने पर कनेक्शन काफी समय से लटका रखे थे। इस पर कुछ उपभोक्ता विजिलेंस की शरण में पहुंचे। वहीं शिकायत पर एक्शन लेते हुए अभी कुछ ही देर पहले सेलाकुई में मुनीष कुमार को 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। सहायक श्रम आयुक्त कमल जोशी भी विजिलेंस की इस टीम में शामिल थे।