देहरादून : कोरोना काल में जहां कोरोना इलाज के नाम पर लोगों को लूटा जा रहा है तो वहीं अस्पताल औऱ पैथोलॉजी लैबों द्वारा जमकर कोविड-19 नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जी हां एक ऐसा ही मामला देहरादून से सामने आया है जिसमे जिला प्रशासन की ओऱ से एक पैथोलॉजी के खिलाफ नेहरु कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आपको बता दें कि देहरादून में एक बार फिर डॉक्टर आलोक आहूजा चर्चाओं में आ गए हैं। दरअसल आहूजा पैथोलॉजी के खिलाफ जिला प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार जसपाल राणा ने नेहरु कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। नायब तहसीलदार ने आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की कि पैथोलॉजी में तय नियमों का न तो पालन किया जा रहा है और न ही संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी आदेशों को माना जा रहा है। पुलिस ने पैथोलॉजी के खिलाफ 188,51 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।