Big NewsDehradun

देहरादून ब्रेकिंग : डीआईजी ऑफिस का बदला पता, यहां आकर सुनाएं अपनी समस्याएं

Garhwal Range DIG's Office

देहरादून : शासन द्वारा बीते दिनों पुलिस विभाग में आईपीएस के तबादले किए गए। पांच आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया। डीआईजी गढ़वाल रेंज की जिम्मेदारी नीरु गर्ग को सौंपी गई। बता दें कि इससे पहले ये जिम्मेदारी अभिनव कुमार के पास थी। वहीं देहरादून एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत को बनाया गया है। तृप्ति भट्ट को एसडीआरएफ सेनानायक से टिहरी का एसएसपी बनाया गया है। अरुण मोहन जोशी को पीएसी और विजिलेंस की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वहीं बता दें कि अब गढ़वाल रेंज डीआईजी के ऑफिस का पता बदल गया है। अगर आपको समस्या डीआईजी गढ़वाल रेंज के पास आकर बतानी है तो आपको अब जाखन स्थित पुलिस दूरसंचार दफ्तर में आना होगा। जी हां क्योंकि गढ़वाल रेंज डीआईजी का ऑफिस यहीं से संचालित होगा। अगर जनता अपनी किसी समस्या से डीआईजी को अवगत कराना चाहती है तो उन्हें सोमवार से जाखन स्थित दूरसंचार ऑफिस आना होगा। यहां वो डीआईजी से मुलाकात कर पाएंगे।। बता दें कि मौजूदा डीआईजी दफ्तर परिसर में नए बहुमंजिला भवन निर्माण की तैयारी है।डीआईजी नीरू गर्ग ने बताया कि सोमवार से जाखन स्थित दफ्तर में रेंज आफिस में विधिवत काम काज शुरू हो जाएगा।

Back to top button