देहरादून : देहरादून के विकासनगर में सोमवार सुबह सेब से भरा पिकअप वाहन हथियारी से 2 km आगे जुडो के पास सड़क से 100 नीचे युमना नदी में जा गिरा। वहीं राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर चालक व परिचालक को बाहर निकाला और उपचार के सीएचसी विकासनगर भिजवाया गया।
दरअसल आज सोमवार सुबह विकासनगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि सेब से भरा पिकअप वाहन (UK07 CB 4286) हथियारी से 2 km आगे जुडो की ओर सड़क से 100 नीचे गिर गया है। सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक विकासनगर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक विकासनगर द्वारा चौकी प्रभारी डाकपत्थर के नेतृत्व में एक टीम तत्काल मौके पर रेस्क्यू के लिए रवाना की गई। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर जुडो पिकअप नंबर (UK 07CB4286) में घायल चालक दीपक राणा पुत्र विजेंदर निवासी रामगढ़ नंबर व परिचालक रूप सिंह पुत्र रतन सिंह उम्र 45 निवासी नेट नेटवार्ड पुरोला को 108 के माध्य्म से उपचार के लिए सीएससी विकासनगर पहुंचाया गया। वाहन नदी में है, जिसको निकलने का प्रयास किया जा रहा है।