Big NewsDehradun

देहरादून ब्रेकिंग : उत्तराखंड पुलिस विभाग के लिए बुरी खबर, ड्यूटी पर दारोगा की मौत

Breaking uttarakhand newsदेहरादून समेत पूरे उत्तराखंड पुलिस विभाग के लिए बुरी खबर है। बता दें कि ड्यूटी के दौरान एक दारोगा की मौत हो गई है। इससे देहरादून पुलिस विभाग में शोक की लहर है। बता दें कि डालनवाला कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक बलवंत सिंह की ड्यूटी के दौरान सड़क पर गिरकर मौत हो गई। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है।जानकारी मिली है कि मृतक दारोगा मूल रूप से सतपुली पौड़ी निवासी थे।

मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन रविवार को बलवंत सिंह आराघर टी जंक्शन के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. तभी अचानक वह सड़क पर गिरे और बेहोश हो गए। इस पर साथी कर्मचारी उन्हें सीएमआइ अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टरों का कहना है कि हार्ट अटैक के चलते दारोगा बलवंत सिंह की मौत हुई है। उपनिरीक्षक बलवंत सिंह मूल रूप से सतपुली जनपद पौड़ी गढ़वाल के निवासी थे। वर्तमान में वह अपने परिवार के साथ देहरादून के ग्राम नवादा कोटला में निवासरत थे। वह घर पर पत्नी अनीता देवी के साथ ही चार पुत्र पवन, जितेंद्र, शक्ति एवं जयदीप सिंह से भरापूरा परिवार छोड़ गए।

Back to top button