देहरादून : 1 नवंबर को कट्टा पत्थर में नहीं में नहाते हुए डूबे युवक का शव 4 दिन बाद एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया है। टीम को कट्टा पत्थर डाकपत्थर से 20 साल के युवक का शव बरामद हुआ है।
बता दें कि 1 नवंबर को पुलिस चौकी डाकपत्थर द्वारा SDRF को सूचना दी गई थी कि कट्टा पत्थर (डाकपत्थर) के पास नहाते समय एक युवक नदी में डूब गया है। इस मामले की सूचना पर पोस्ट ढालवाला से रेस्क्यू टीम हेड कांस्टेबल सुरेश तोमर के हमराह घटनास्थल पर गहन सर्चिंग की जा रही थी। वहीं आज 4 दिन की सर्चिंग के दौरान टीम द्वारा कटा पत्थर डाकपत्थर में आनंद वेद उम्र 20 वर्ष s/o विपिन वेद R/o भाऊवाला देहरादून का शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।