कोर्ट ने इस मामले में आरोपी तीनों नाबालिग छात्रों को भी तीन-तीन साल की सजा सुनाई है। तीनों को पिछले साल किशोर न्याय बोर्ड ने बरी कर दिया था। आज पोक्सो कोर्ट ने सजा सुनाने के बाद तीन दिन के भीतर तीनों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत होने के आदेश दिए हैम।वहीं स्कूल प्रबंधन पर 10 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है।
मुख्य आरोपी सरबजीत को 20 साल की सजा
जी हां इस गैंगरेप के मुख्य आऱोपी छात्र सरबजीत को 20 साल की सजा सुनाई गई है। जानकारी मिली है कि 3 फरवरी को सरबजीत का 20वां जन्मदिन था औऱ 20वें जन्मदिन के दिन सरबजीत को 20 साल की सजा सुनाई गई। एक पिता का दिल सहम गया जिसने 5 साल पहले एक्सीडेंट में अपने एक बेटे को खोया औऱ आज दूसरे बेटे को 20 साल की सजा हो गई.
12वीं की परीक्षा की पास, बेटे के नाम पर जमीन खरीदने वाले थे पिता
जानकारी मिली है कि सरबजीत के पिता बेटे के नाम पर जमीन खरीदने वाले थे औऱ साथ ही जानकारी मिली है कि सरबजीत ने 12वीं की परीक्षा पास कर ली है जो कि उसने जेल के अंदर दीथी। सरबजीत पढ़ने में काफी होनहार था लेकिन अपराध करके कोई भी आऱोपी बच नहीं सकता। छात्रा को कल इंसान मिला।
ये था पूरा मामला
16 सितंबर 2018 को देहरादून की तत्कालीन एसएसपी निवेदिता कुकरेती को एक महिला का फोन आया। महिला ने बताया कि जीआरडी बोर्डिंग स्कूल की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ है और उसका गर्भपात करा दिया गया है। उसी दिन शाम को सहसपुर थाने के तत्कालीन एसओ नरेश राठौर स्कूल पहुंचे। उन्होंने किसी तरह छात्रा की पहचान तो कर ली, लेकिन उसने घटना के संबंध में कुछ नहीं बताया। अगले दिन पुलिस ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को बुलाया और महिला दारोगा की मौजूदगी में पीडि़ता से पूछताछ की। पुलिस ने डरी-सहमी छात्रा को भरोसा दिलाया कि उसे कोई नुकसान पहुंचा पाएगा, तब उसने रोते हुए आपबीती बताई। मामले में 17 सितंबर 2018 को मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया था. तीन छात्र नाबालिग थे और सरबजीत बालिग। सरबजीत मुख्य आऱोपी था।
घटना 14 अगस्त, 2018 की है जब बोर्डिंग स्कूल में पॉर्न विडियो दिखाकर स्कूल के ही चार छात्रों ने 16 साल की नाबालिग छात्रा से गैंगरेप किया था। सितंबर 2018 में यह मामला सामने आने के बाद मुकदमा दर्ज हुआ था। इस गैंगरेप की शिकायत पीड़ित छात्रा ने स्कूल प्रबंधन से की थी, लेकिन प्रबंधन ने न सिर्फ इसे छिपाया बल्कि छात्रा पर भी चुप रहने का दबाव डाला।घरवालों को मीडिया से पता चला