देहरादून : भाजपा से निलम्बित विधायक कुँवर प्रणव सिंह चैम्पियन आज विधानसभा सत्र में नहीं पहुंचे जो की सदन के अंदर और बाहर चर्चा का विषय बना रहा. वहीं खानपुर से विधाय कुंवर प्रणव चैंपियन ने सदन में अपनी ग़ैर हाज़िर रहने की दी जानकारी संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक को पत्र भेजकर दी. वहीं विधायक चैंपियन ने राजस्थान के पुष्कर में अपने चोटिल होने की जानकारी औऱ साथ ही मेडिकल सर्टिफ़िकेट भी भेजा.
आपको बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र की शुरुआत आज से हुए जो की कल भी चलेगी. पहले दिन सदन में दिवंगत कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि दी गई। सत्र शुरू होते ही नियम 315 के तहत प्रस्ताव रखा गया और प्रश्नकाल स्थगित कर मंत्री प्रकाश पंत को श्रद्धांजली दी गई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बोलते-बोलते भावुक हो उठे। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रकाश पंत की कमी उनको ही नहीं पूरे सदन को महसूस हो रही है।
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश ने इस दौरान कहा कि प्रकाश पंत यूपी के समय से ही उन के साथी थे और उनके जैसी छवि उन्हें किसी में नजर नहीं आती है। संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक सहित सभी मंत्री, विधायकों ने प्रकाश पंत्र के साथ बिताये पलों को याद किया और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।