देहरादून : देहरादून में लूट, चोरी औऱ हत्या जैसी घटनाएं घटना आम हो गई है. जहां आए दिन कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनमे से कई केसों का पुलिस ने खुलासा भी किया लेकिन फिर भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं एक बाऱ फिर दून से बड़ी खबर है.
एसएसपी ने की पुष्टि
मिली जानकारी के अनुसार देहरादून शहर के बहुचर्चित कमल ज्वैलर्स का मैनेजर लाखों का माल लेकर फरार हो गया है जब इसकी जानकारी ज्वैलर्स मालिक को लगी तो वो हक्का बक्का रह गया. बताया जा रहा है कि घटना दो दिन पहले की है लेकिन पुलिस को शिकायत आज मिली. वहीं एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने घटना की पुष्टि की. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
20 साल से उनकी दुकान में काम कर रहा था मैनेजर
ज्वैलर्स मालिक से मिली जानकारी के अनुसार मैनेजर 20 साल से उनकी दुकान में काम कर रहा था जो कि 10 लाख का गोल्ड लेकर फरार हो गया. वहीं तहरीर के आधार पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया औऱ पुलिस आरोपी मैनेजर की तलाश में जुट गई.