देहरादून सुद्धोवाला जेल में भी कोरोना का कहर जारी है। कोरोना सुद्धोवाला जेल तक जा पहुंचा है और कैदियों को अपनी चपेट में लिया है। आए दिन कोरोना के कई मामले जेल से सामने आ रहे हैं। वहीं बड़ी खबर है कि सुद्धोवाला जेल में संक्रमित कैदियों की संख्या 98 हो गई है। सभी संक्रमित कैदियों दून अस्पताल में उपचार जारी है। आपको बता दें कि सुद्धोवाला जेल में अब स्थिति और विस्फोटक हो गई है। रविवार को 26 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उससे पहले 7 कैदियों में कोरोना की पुष्टि हुई। जिसके बाद से जेल प्रशासन के होश उड़े हुए हैं। जेल की क्षमता 580 की है, लेकिन वर्तमान में करीब 1100 कैदी हैं।
वहीं इस पर आईजी गढ़वाल रेंज का कहना है कि गंभीर किस्म के कोरोना पॉजिटिव अपराधियों को दून अस्पताल में सुरक्षा कारणों से नहीं रखा जा सकता है। कहा कि जघन्य अपराधियों के लिए सुद्धोवाला जेल में ही आइसोलेशन वार्ड तैयार कर उन्हें वही उपचार के लिए रखने की व्यवस्था बनाई जा रही है। आईजी गढ़वाल रेंज ने कहा कि सामान्य किस्म के कोरोना संक्रमित कैदियों को दून अस्पताल सहित अन्य कोविड-19 में शिफ्ट करने की तैयारी।