बीते दिन से देहरादून समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. बारिश के बाद देहरादून में नजारा बेहद सुंदर है। आपको बता दें कि देहरादून से मसूरी की पहाड़ियां मन को लुभा रही है। हरी-भरी पहाड़ियों में सफेद कोहरा मन को लुभा रहा है। बुधवार सुबह से शुरू हुई बारिश देहरादून में अब थम गई है। वहीं देहरादून में हल्की धूप भी खिल गई है। जिसके बाद देहरादून और मसूरी के पहाड़ और भी मनभावन हो नजर आ रहे हैं।आप भी देखिए देहरादून की ताजा तस्वीरें।
कई जगह तबाही मची है। वहीं इसी के साथ कई मार्ग बंद हो गए हैं। मसूरी देहरादून मार्ग भी बाधित हो गया है। चकराता में बादल फटने से तबाही मच गई है वहीं एक की मौत हो गई है इसी के साथ 3 लोग अभी भी लापता हैं।